boltBREAKING NEWS

खाटूश्यामजी के 16 को नहीं होंगे दर्शनलाभ

खाटूश्यामजी के 16 को नहीं होंगे दर्शनलाभ

सीकर ।  श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन 15 जनवरी को रात्रि 9.30 बजे से 16 जनवरी 2024 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी (रजि.) खाटूश्यामजी अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया क‍ि इस अवधि उपरान्त दर्शन के ल‍िए भक्‍तजन आयें।